Wednesday 10 March 2021

ठिक से मास्क न लगाने पर हबाई जहाज का सफर रद H. C. का आदेस।

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट अलर्ट हो गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया की फ्लाइट में कोलकाता से दिल्ली जाने वाले लोगों की ओर से मास्क न पहनने के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि ठीक से मास्क नहीं लगाएं यात्री तो प्लेन से उतार दो, नो फ्लाई लिस्ट में डाल दो.


जस्टिस सी हरिशंकर ने आदेश पारित करते हुए कहा, 'कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नियमों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, विमान में यात्री बंद वातानुकूलित वातावरण में होते हैं, अगर उनमें से कोई यात्री कोरोना संक्रमित होता है, तो यह अन्य यात्रियों पर असर डाल सकता है, यह सामान्य ज्ञान का विषय है.जस्टिस सी हरिशंकर ने कहा कि अगर कोरोना का मरीज भले ही वह एसिम्टोमैटिक ही क्यों न हो, वह एक हाथ की लंबाई पर खड़े होकर बात कर रहा है तो वह वायरस प्रसारित करने के लिए पर्याप्त है. हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर कोई ठीक से मास्क नहीं पहन रहा है तो उसे प्लेन से उतार दीजिए और नो फ्लाई लिस्ट में डाल दीजिए.

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सी हरि शंकर ने मास्क न पहनने और सामाजिक दूरि का पालन नहीं करने वाले यात्रियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया. दरअसल, 5 मार्च को कोलकाता जाते समय जस्टिस ने देखा कि यात्री जिद्दी हैं और फ्लाइट अटेंडेंट के निर्देशों को नहीं सुन रहे हैं और मास्क सही से पहन नहीं रहे हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना के 15 हजार 388 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 6 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं जहां 84.04% नए मामले दर्ज किए गए हैं.

103 साल की दादी बनी करोना बक्सीन की पहली बुजुर्ग कुईन।।

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चालू है, जिसे अब आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है। मंगलवार को बेंगलुरु में 103 साल की महिला ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, इसी के साथ ही जे कमेश्वरी वैक्सीन लेनी वाली भारत की सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड -19 टीकाकरण में अब तक 2.40 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये आंकड़े साझा किए।


केद्र सरकार राज्यों में कोविड -19 टीकाकरण अभियान को तेज करने पर जोर दे रही है क्योंकि सरकार ने 1 मार्च से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की थी।इस चरण में, 60 वर्ष से अधिक आयु के और गंभीर बिमारियों से लिप्त 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग कोविड -19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और खुराक प्राप्त कर सकते हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को शाम 7 बजे तक आई अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल 2,40,37,644 वैक्सीन खुराक दी गईं। रिलीज में कहा गया. इनमें 71,13,801 स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 38,51,808 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक ली है, 69,02,006 फ्रंट लाइन कार्यकर्ता (एफएलडब्ल्यू) जिन्होंने पहली खुराक ली है और 4,44,199 एफएलडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है, 45 से अधिक आयु वर्ग के 8,00,287 लाभार्थीऔर 60 वर्ष से अधिक आयु 49,25,543 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के 53 वें दिन मंगलवार शाम 7 बजे तक कुल 10,28,911 वैक्सीन की खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा, "जिनमें से 7,98,354 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 2,30,557 एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू को अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी हो जाएगी।"

Tuesday 9 March 2021

घरेलु हिन्सा;पत्नी से मारपिट पर सुप्रीम कोर्ट की नई आदेश।

 सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पत्नी को पीटने वाले एक शख्स की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। इस दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि ससुराल में पत्नी को लगी किसी भी तरह की चोट के लिए पति ही जिम्मेदार होगा।


प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि ससुराल में महिला पर भले ही किसी अन्य रिश्तेदार ने हमला किया हो, लेकिन इसके लिए पति को ही जिम्मेदार माना जाएगा।


पत्नी से मारपीट के आरोपी शख्स की यह तीसरी शादी है, जबकि महिला की दूसरी शादी है।शादी के एक साल बाद साल 2018 में महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। बीते साल जून में महिला ने लुधियाना पुलिस में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

अगर आपके रेल टिकट पर वेटिन्ग लिखा है तो कन्फर्म है।

 ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको टिकट की बुकिंग करनी होती है, ताकी आपको बर्थ मिल जाए और आप आराम से सफर पूरा सकें. हम सभी ने कभी न कभी स्लीपर, AC, चेयर कार या सेकेंड सीटिंग के लिए रिजर्वेशन को कराया ही होगा. लेकिन क्या कभी ये जानने की कोशिश की है कि ट्रेन के टिकट पर लिखे RLWL या CKWL का क्या मतलब होता है. इसके अलावा जिस PNR नंबर का इस्तेमाल कर आप हर घंटे अपनी सीट के कंफर्मेशन का अपडेट लेते रहते हैं उसका मतलब क्या होता. रेलवे टिकट के वेटिंग से जुड़ी तमाम जानकारियां आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ट्रेन के टिकट में कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं. अगर आपका टिकट वेटिंग में है, तो आपको ये जरूर देखना चाहिए की वो वेटिंग के किस कैटगरी में है.वेटिंग लिस्ट भी अलग-अलग होती हैं.

GNWL

ट्रेन के टिकट पर लिखे इस शॉर्ट फॉर्म का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है. टिकट में यह तब लिखा जाता है, जब यात्री किसी प्रारंभिक स्टेशन से या उसके आसपास के स्टेशनों से यात्रा शुरू करता है. वेटिंग लिस्ट में यह कोड सबसे सामान्य है. ऐसे टिकट के कंफर्म होने की संभावना अधिक होती है.

RLWL

टिकट पर लिखे इस कोड का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है. यह तब लिखा जाता है जब दो बड़े स्टेशनों के बीच का कोई ऐसा स्टेशन हो जहां से अधिक ट्रेनें मौजूद ना हों, ऐसी स्थिति में वहां के यात्री को किसी के टिकट कैंसलेशन पर पहले सीट दी जाएगी. रिमोट लोकेशन वाले स्टेशन ट्रेन रवाना होने से तीन घंटे पहले अपना चार्ट तैयार करते हैं.

TQWL

साल 2016 से पहले तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट को पहले CKWL कहा जाता था. TQWL का मतलब तत्काल कोटे की वेटिंग लिस्ट है. अगर तत्काल सूची का टिकट कैंसिल होता है, तो ऐसे टिकटों की प्राथमिकता सबसे ऊपर होती है. ऐसे टिकट सबसे पहले कंफर्म होते हैं. इस श्रेणी ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) का ऑप्शन नहीं मिलता. अगर ये टिकट कंफर्म नहीं होता है तो खुद-ब-खुद कैंसिल हो जाता है और पैसे आपके खाते में आ जाते हैं.

PQWL 

का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट. कुछ छोटे स्टेशनों के लिए यह कोटा जारी किया जाता है. इस वेटिंग लिस्ट को क्लियर होने के लिए अपने कोटे से किसी कैंसिलेशन की जरूरत होती है. इसमें उन यात्रियों को टिकट दिया जाता है जो ट्रेन के शुरुआत से कुछ स्टेशन तक का ही सफर करते हैं.

RQWL

यह है सबसे अखिरी वेटिंग लिस्ट है. इसका मतलब होता है रिक्वेस्ट कोटा वेटिंग लिस्ट अगर रूट में कोई पूल्ड कोटा नहीं है तो इस तरह की वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है. आमतौर पर किसी इंटरमीडिएट स्टेशन से दूसरे इंटरमीडिएट स्टेशन के लिए टिकट बूक कराया जाता है और बाकी के किसी भी कोटे नहीं होते हैं. तब इसे रिक्वेस्ट कोटा वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है.

PNR

पीएनआर नंबर आपकी टिकट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. रिजर्वेशन टिकट के लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर यह नंबर लिखा रहता है. यह टिकट आपका ही है और आप ही अपने बर्थ पर सफर कर रहे हैं. इसी नंबर से इस बात का पता लगाया जाता है. आपके टिकट का पीएनआर नंबर टीसी के पास भी होता है जो आपके टिकट को चेक करने के काम में आता है.

Friday 5 March 2021

नेपाल;बौर्डर पर गऐ थे भारतीय गोली मार दी पुलीस,

कनेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को गोली मार दी है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सटे भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस और कुछ भारतीय नागरिकों की झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उनपर गोली चला दी। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।


मुरुतक की पहचान हजारा थाना क्षेत्र के गांव राघवपुरी टिल्ला नंबर चार के 26 वर्षीय गोविंदा सिंह के रूप में की गई है। गोविंदा अपने दोस्त पप्पू सिंह और गुरमीत सिंह के साथ नेपाल के बेलौरी बाजार में किसी काम से गए थे। शाम को सूचना मिली गोविंदा को नेपाली पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इस खबर के बाद गांव में हड़कंप मच गया।घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए हैं। गोविंदा के बाकी दोनों दोस्तों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी अलर्ट कर दी गई है।


पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा, "हमें जानकारी मिली कि नेपाल गए तीन भारतीय नागरिकों का किसी मुद्दे पर नेपाल पुलिस के साथ टकराव हो गया था। इसमें एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। उसके एक अन्य साथी ने झड़प के बाद सीमा पार कर ली और भारत में घुसकर जान बचा ली, जबकि तीसरा साथी अभी भी लापता है। "


भारतीय सीमा में भाग आए व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उससे पूछताछ के बाद पूरी घटना की जानकारी हो सकेगी। सीमा पर फोर्स पूरी तरह अलर्ट है। मौके पर एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल सीमा पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। नेपाल पुलिस से भारतीय पुलिस और एसएसबी के जरिये संपर्क बना हुआ है।ष

16 महीने बाद पीएम नरेंद्र मोदी विदेश की दौरे पर जाएंगे

 कोरोना परिस्थिति की वजह से पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री मोदी किसी भी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं। अब जब देश और दुनिया में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है तो प्रधानमंत्री मोदी भी विदेश यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि पीएम मोदी आगामी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं। कोरोना सकंट की वजह से पिछले कई महीनों से पीएम मोदी किसी विदेशी यात्रा पर नहीं गए थे। लेकिन अब पीएम मोदी विदेश यात्रा बैंड @ चमकदेश के दौरे के साथ शुरू कर रहे हैं। वे 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे।प्रधानमंत्री का बांग्लादेश का दौरा कई वजहों से चर्चा में रहने की उम्मीद है।

दरअसल पहला कारण तो ये है कि बांग्लादेश अपना 50 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। दूसरा कारण ये है कि इस दौरान बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। इसके साथ ही भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों की भी 50 वीं वर्षगांठ है।

भारत ने बांग्लादेश के साथ रिश्ते को मजबूत किया

गौरतलब है कि भारत की नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट पॉलिसी की वजह से ही आज भारत और बांग्लादेश के बीच रिले मजूबत और सौहार्दपूर्ण हैं। अक्सर भारत बांग्लादेश की मदद भी करता है। कोरोना परिस्थिति के दौरान भारत द्वारा बांग्लादेश की मदद किए जाने का एक और उदाहरण पेश किया गया।

दरअसल भारत द्वारा बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन की 90 लाख डोज दी गई थी जो किसी देश को भारत द्वारा दी गई वैक्सीन की सबसे बड़ी खेप थी। ऐसे में दोनों देशों के बीच संबंध और मधुर हो गए। काहा जा रहा है कि बांग्लादेश के दौरे पर पीएम मोदी राजधानी ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बीच यात्री ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं।

2020 में पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे की घोषणा की थी

गौरतलब है कि साल 2020 में शेख हसीने के साथ वर्ग समिट के दौरान ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश की यात्रा का ऐलान किया था। इस दौरे को लेकर जनवरी 2021 में बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन भारत आए थे। अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बीते दिन बांग्लादेश के दौरे पर गए थे।

Thursday 25 February 2021

आज फिर आम जनता को झटका 3 महीने मे 200/₹ बढा जानीऐ किस मे?

 नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं. बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है.

फरवरी में तीसरी बार महंगा हुआ सिलेंडर

फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं.

सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था. उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.


तीन महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे. 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया. 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है. 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई.


कॉमर्शियल गैस का भाव

बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं.


देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है. देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं. हालांकि जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन दिसंबर में दो बार की गई बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए थे. वहीं, फरवरी 2021 में 50 रुपये का दिल्‍ली के लोगों को झटका लगा है.

Saturday 20 February 2021

जानीऐ 'मूड ऑफ द नेशन' क्या है,

 

जानीऐ 'मूड ऑफ द नेशन' क्या है, 


पता चल रहा है: नीति आयोग की बैठक में पी.एम. 

नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करने से देश सफल हुआ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की 6 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना कालखंड में देखा कि कैसे राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ। दुनिया में भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ.आज जब देश अपनी आज़ादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है तब सरकारिंग काउंसिल की बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है। मैं राज्यों से अनुरोध करूंगा कि आज़ादी के 75 साल के लिए अपने-अपने राज्यों में समाज के सभी लोगों को जोड़कर समितियों का निर्माण होपएम मोदी की कही बड़ी बातें ...

2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया गया है। देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है, एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे।

2.इस वर्ष के बजट पर जिस तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया आई उसने जता दी कि 'मूड ऑफ द नेशन' क्या है। देश मन बना चुका है, देश बूम से आगे बढ़ना चाहता है, देश अब समय नहीं गंवाना चाहता है। देश के मन को बनाने में देश का युवा मन बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।

ये भी पढ़ें- बंगाल: कोकीन के साथ भाजपा की युवा नेता पाले गोस्वामी गिरफ्तार, पर्स और कार में छुपाने का आरोप

3.आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे।

4.2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा घरों का निर्माण किया गया है. देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है. एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे.

5.पानी की कमी और प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारी लोगों के विकास में बाधा न बने इस दिशा में मिशन मोड में काम हो रहा है। जल मिशन के बाद से साढ़े 3 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण घरों को पाइप वाटर सप्लाई से जोड़ा जा चुका है।